फ़रिश्ते
संकट में है जन जीवन, आफत के बादल छाएं हैं। प्राण बचाने मानव रूप में साक्षात फ़रिश्ते आएं हैं।। इस वैश्विक महामारी में जहां सभी के मन में एक भय है वहीं हमारे कोरोना योद्धा अपनी जान हथेली पर रख, केवल हम सभी के लिए इस जंग को लड़ रहे हैं। मैं अपनी कला का अंश इन सभी योद्धाओं को समर्पित करता हूं। मैं समस्त सफाईकर्मियों को प्रणाम करते हुए यह कलाकृति भेंट करता हूं Public life is in crisis, there are clouds of trouble. Human beings have come in the form of human beings to save their lives. In this global epidemic, where there is a fear in everyone's mind, our Corona warriors keep their lives on their palm, fighting this war only for all of us. I dedicate part of my art to all these warriors. I offer this artwork to all the sweepers.